मुकेश बिष्ट मेमोरियल फुटबाल प्रतियोगिता शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति संस्था व जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में अमर शहीद असिस्टेंट कमांडेड मुकेश बिष्ट (बीएसएफ) की स्मृति में राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। प्रतियोगिता 14 जनवरी को सम्पन्न होगी। यह प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट पर आयोजित की जा रही है।
मिनी स्टेडियम मोटाढांक में प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल चंद्रपाल पटवाल व गिरिराज रावत ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता का उदघाटन मैच लैंसडौन अंडर-21 और कोटद्वार अंडर-17 के मध्य खेला गया। पहले हॉफ में दोनों टीमों के मध्य शानदार खेल देखने को मिला। पहले हॉफ के 23वें मिनट में कोटद्वार की ओर से अमित नेगी ने हेडर से बाल गोलपोस्ट में डाल शानदार गोल किया व अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। दूसरे हॉफ के शुरुआती क्षण में मैच के 47वें मिनट में लैंसडौन की ओर से हर्ष थापा ने गोल कर स्कोर 1-1 किया। इसके बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। प्रतियोगिता का दूसरा मैच कोटद्वार अंडर-19 व कोटद्वार अंडर 21 में मध्य खेला गया। मैच के पहले हाफ के शुरू में कोटद्वार अंडर-19 के संदीप रावत ने एक गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी उसके बाद कोटद्वार अंडर 21 के सार्थक नेगी एक गोल कर स्कोर 1-1 की बराबरी कर दिया। दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक शेखर रावत, सुनील रावत, धीरेंद्र कंडारी, बीडी शर्मा, अरुण नेगी (कोच गढ़वाल राइफल) प्रदीप राणा, तीरथ रावत, दीपमोहन नेगी, सिद्धार्थ उनियाल, सुरदीप गुसाईं, भारत नेगी, अनिल नेगी आदि मौजूद थे।