मुकेश बिष्ट खेल एकेडमी ने जीता खिताब
कोटद्वार। कोटद्वार फुटबॉल संघ के तत्वावधान में इंटर कॉलेज मोटाढांक के मैदान में रक्षाबंधन के अवसर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रक्षाबंधन के अवसर पर कोटद्वार में पहली बार आयोजित प्रतियोगिता में बालक और बालिकाओं को टीम में शामिल किया गया।
मुकेश बिष्ट खेल एकेडमी ने भाबर क्लब को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। वहीं केमिकल फुटबॉल एकेडमी तीसरे स्थान पर रही। कोच सिद्धार्थ उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार के आयोजन से खेल संस्कृति व लिंग समानता को बढ़ावा मिलेगा। खिलाड़ी आपसी तालमेल बनाकर लक्ष्य को अर्जित करना सीखेंगे। सभी खिलाड़ियों को खेल सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया गया।