कोटद्वार-पौड़ी

जरूरतमंद लोगों को बांटे कंबल और फेस मास्क

Spread the love
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। विकासखंड जयहरीखाल, नैनीडांडा व बीरोंखाल के सीमान्त गांवों में जरूरतमंद लोगों को उत्तराखण्ड मानव सेवा समिति दिल्ली ने मास्क, सैनिटाइजर, कंबल, फेस मास्क और बरसात में टपक रहे घरों की सुरक्षा के लिए तिरपाल बांटे।
जयहरीखाल ब्लॉक के ग्राम कूरा में श्री हरी फाउंडेशन भिवानी के सहयोग से जरूरतमंद ग्रामीणों को तिरपाल वितरित किये गये। वहीं समिति के अध्यक्ष बीएन शर्मा के नेतृत्व में नैनीडांडा ब्लॉक के ग्राम कौला, नौणियाखेत, चोरगड़ और कपलटंडा गांव और बीरोंखाल ब्लॉक के पनास गांव में 350 जरूरतमंद लोगों को कंबल और 500 लोगों को फेस मास्क वितरित किये गये। इन कबंलों और मास्क को अभय रंजन अतिरिक्त सीपीएफसी और श्रीमती चंदन गोयल धर्मपत्नी केएल गोयल अतिरिक्त सीपीएफसी द्वारा उपलब्ध कराया गया था। गौरतलब है कि संस्था विगत कई वर्षों से जनकल्याण हेतु सहायता को प्रतिबद्ध है और विगत वर्ष से कोरोना महामारी में हर जरूरतमन्द तक पहुंचने की सराहनीय पहल कर रही है। इस मौके पर उत्तराखंड मानव सेवा समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व भविष्य निधि आयुक्त बीएन शर्मा, कालिका प्रसाद मधवाल पूर्व सहायक कमांडेंट बीएसएफ, तेजपाल सुंद्रियाल, हरेंद्र देवलाल, सामाजिक कार्यकर्ता पृथ्वी पाल सिंह पर्णवाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!