मुख्तार अंसारी के बेटों के मकान पर खूब गरजा बुलडोजर, तीन मंजिला घर किया जमींदोंज
मऊ , एजेंसी। दक्षिणटोला के जहांगीराबाद स्थित मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी व उमर अंसारी के नाम की जमीन पर निर्मित अवैध मकान को प्रशासन ने शुक्रवार को जमींदोज कर दिया। प्रशासन का बुलडोजर खूब गरजा। प्रशासन द्वारा पिछले दिनों मकान को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया था। देर शाम तीन थानों के पुलिस और पीएसी बल की मौजूद्गी में प्रशासन ने तीन मंजिला मकान को जमींदोंज कर दिया।
नगर मजिस्ट्रेट नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा कार्रवाई किए गए मकान की जमीन मुख्तार अंसारी की मां राबिया बेगम के नाम पर थी। जिसे राबिया बेगम ने मुख्तार अंसारी के दोनों बेटे अब्बास और उमर अंसारी के नाम वसीयत कर दिया था। इस जमीन पर मकान को बिना नक्शा पास कराए अवैध रूप से अर्जित धन से बनाया गया था।
जानकारी के मुताबिक, पिछले वर्ष 09 जून को प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत जमीन को जब्त किया था। जांच में पाया गया कि मुख्तार अंसारी ने बाहुबल से दूसरे की जमीन को अपनी मां राबिया बेगम के नाम पर कराया था। मकान की कुल कीमत लगभग एक करोड़ आंकी गई है। जिसे जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर ध्वस्त किया गया है।
आपको बता दें, शाम करीब साढ़े तीन बजे तीन बुलडोजर को लगाकर मकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई। इसके पहले पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील रहा। दक्षिणटोला, कोतवाली और सरायलखंसी थानों की पुलिस और भारी संख्या में पीएससी बल भी मौजूद था। प्रभारी नगर क्षेत्राधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि अभी मुख्तार अंसारी द्वारा अवैध रूप से अर्जित धन से निर्मित और भी संपत्ति प्रशासन कर रडार पर है। आने वाले दिनों में उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।