मुख्य सचिव ने लिया कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने शुक्रवार को जनपद गढ़वाल के स्वर्गाश्रम, ऋषिकेश, लक्ष्मणझूला में कुंभ मेले की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों मेले की चाक-चौबंद व्यवस्था को लेकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने लक्ष्मणझूला एवं स्वर्गाश्रम में स्नान घाटों का निरीक्षण किया। लक्ष्मी नारायण, स्वर्गाश्रम, गीता भवन, साधु समाज, परमार्थनिकेतन, वेद निकेतन सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जबकि वेद निकेतन आश्रम के पास तटीय स्थल को सुव्यवस्थित बनाने के निर्देश भी दिए। वहीं मुख्य सचिव जानकी सेतु से पैदल निरीक्षण करते हुए जीएमवीएन के टीआरएच ऋषिकेश पहुंचे।
निरीक्षण में मेलाधिकारी कुंभ दीपक रावत, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. अशीष कुमार श्रीवास्तव, जिलाधिकारी श्रीमती ईवा आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी जन्मेजय खण्डूड़ी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।