बिग ब्रेकिंग

मुक्तिधाम समाज सेवा समिति ने जताया डॉ. हरक सिंह रावत का आभार

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। मुक्तिधाम समाज सेवा समिति की विशेष बैठक रविवार को स्थानीय विधायक एवं सरकार में वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के द्वारा दिए गए सहयोग एवं मुक्तिधाम परिसर के सौंदर्यीकरण में दी जा रही सहायता पर उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया। दीनानाथ भाटिया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वर्तमान कोरोना काल में मुक्तिधाम में कार्यरत सेवकों एवं समिति से जुड़े सक्रिय पदाधिकारियों की सेवाओं हेतु उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया।
इस विशेष बैठक में जिन बिन्दुओं पर चर्चा कर इन्हें कार्य रूप दिए जाने का निर्णय लिया गया उनमें वर्षाकाल में श्मशान स्थल के चबूतरों के चारों ओर अत्यधिक जल भराव हो जाने के कारण शवों के निस्तारण में बहुत कठिनाई होने के मद्देनजर ,इस संपूर्ण स्थान के चारों ओर पक्की व्यवस्था ( मरम्मत तथा सी. सी.कार्य), श्री शनि मंदिर की छतों से जल रिसाव होने के कारण इसकी ग्राउटिंग अथवा जी .आई.सीट लगाया जाना, शवदाह स्थल पर चंडीघाट की भांति कास्ट आयरन से बनी विशेष प्रकार की भट्टी बनाना , ताकि ईंधन की खपत में कमी हो सके और पर्यावरण की भी रक्षा हो, शिव मूर्ति स्थल पर संगमरमर की सुंदर प्रतिमा लगाया जाने के साथ ही परिसर की स्वच्छता और घास/ झाड़ियों के कटान हेतु दिहाड़ी पर मजदूरों से कार्य करवाया जाना प्रमुख हैं।
बैठक का संचालन सचिव विनोद चन्द्र कुकरेती ने किया जिसमें श्रीकृष्ण सिंघानिया, विवेक अग्रवाल, सेवक मानूजा, लाजपतराय भाटिया, एम.एम. उपाध्याय, डॉ. राम अवतार माहेश्वरी, जोधाराम, रवीन्द्र फूल तथा अनीत चावला ने अपने महत्वपूर्ण विचार रखे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!