मूल निवासियों को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट देने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। बीपीएड महासंघ कोटद्वार ने प्रदेश सरकार से राज्य में गतिमान प्रवक्ता, एलटी, समूह ग, पीसीएस, लोअर पीसीएस भर्ती प्रक्रिया में राज्य के मूल निवासियों को अधिकतम आयु सीमा में एक बार के लिए तीन वर्ष की छूट प्रदान करने की मांग की है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को भेजे ज्ञापन में कमल किशोर धस्माना ने कहा कि उत्तराखण्ड में वर्तमान में प्रवक्ता, एलटी, समूह ग की भर्ती प्रक्रिया गतिमान है, जबकि पीसीएस, लोअर पीसीएस का अधियाचन भी राज्य लोक सेवा आयोग के पास लम्बित है। इन भर्ती प्रक्रियाओं की राज्य के युवा काफी समय से आस लगाये बैठे थे। राज्य पीसीएस परीक्षा तो राज्य में बीस वर्षों में सिर्फ पांच बार ही आयोजित हो पायी है। राज्य के हजारों युवा इन भर्तियों में आवेदन की अपनी अधिकतम आयु सीमा पार कर चुके है। जिस कारण वो इन भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पा रहे है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रही उपरोक्त भर्ती प्रक्रियाओं व आने वाली पीसीएस प्रक्रिया में उत्तराखण्ड के मूल निवासियों को अधिकतम आयु सीमा में एक बार के लिए तीन वर्ष की छूट प्रदान की जानी चाहिए।