मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा सिरगा गांव
उत्तरकाशी। मोरी विकास खंड के गोविन्द वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र में सिरगा गांव मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। सिरगा गांव को प्राकृतिक ने खुब संवारा तो है, पर शासन-प्रशासन की उदासीनता के कारण आज भी ग्रामीण 7 किलोमीटर पैदल चलने को मजबुर है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही मूलभूत सुविधाओं का निस्तारण न करने पर पर आंदोलन की चेतावनी दी।सिरगा गांव के ग्रामीण महावीर सिंह, दर्शन सिंह, कौशिलिया, परिता आदि ने बताया की गांव में शिक्षा के नाम पर एक प्राथमिक विद्यालय व जुनियर हाईस्कूल खोल तो दिये है, लेकिन पर प्रर्याप्त शिक्षकों की तैनाती नहीं है। वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ग्रामीणों को गांव से 40 किलोमीटर दूर मोरी मुख्यालय जाना पड़ता है। कहा कि ग्रामीणों ने स्वास्थ्य व सड़क की मांग को लेकर कही बार शासन प्रशासन को लिखत व मौखिक में बताया है। लेकिन कोई उनकी मांगों को नहीं सुन रहा है। कहा कि नेता खाली चुनावी दौरान गांव पहुंचते है उसके बाद चुने गए नेता दुबारा नजर नहीं आते है। उन्होंने जल्द ही मूलभूत सुविधाओं का निस्तारण नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी।