बहुउद्देशीय भवन व मंच का किया लोकार्पण
द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत डाडामंडी में आयोजित किया गया कार्यक्रम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। द्वारीखाल ब्लॉक की ओर से डाडामंडी गेंद मेला मैदान में 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित बहुद्देशीय भवन व मंच का लोकार्पण किया गया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने जन समस्याएं सुनते हुए जल्द उनके निस्तार का आश्वासन दिया।
मंगलवार को डाडामंडी गेंद मेला मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भवन व मंच का लोकार्पण करते हुए ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि जनता द्वारा लंबे समय से बहुउद्देशीय भवन एवं मंच की मांग की जा रही थी, जो अब पूर्ण हो गई है। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि वह द्वारीखाल विकासखंड की तरह ही यमकेश्वर विधान सभा को भी एक आदर्श विधानसभा बनाने का पूर्ण प्रयास करेंगे, इसके लिए जन सहयोग जरूरी है। इस दौरान उन्होंने शिविर में लगे विभागीय स्टालों का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी आतिया परवेज, क्षेत्र पंचायत सदस्य भारत सिंह, यशपाल सिंह, प्रदीप कुकरेती, सुनीता देवी, ममता रावत, सुनीता बिष्ट, राजमोहन नेगी, जगमोहन देवरानी, अर्जुन सिंह, राजशेखर, नत्थीलाल, सरिता देवी, नीलम देवी, कमलेश्वरी देवी, विकास, आनन्दमणि, लीला देवी, आशा देवी, भुवन मोहन आदि उपस्थित थे।