जीआईसी रणाकोट में हुआ बहुद्देशीय शिविर आयोजित

Spread the love

नई टिहरी। डीएम डाघ् सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में ब्लाक नरेन्द्रनगर के जीआईसी रणाकोट में बहुद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 40 शिकायतें दर्ज की गई। जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों को लेकर संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित गति से निस्तारण करने के निर्देश डीएम ने दिए। शिविर में देरी से पहुंचे बीईओ से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए गए हैं। शिविर में डीएम गहरवार ने कहा कि शिकायतों के निस्तारण की जानकारी शिकायतकर्ताओं को अधिकारी अवश्य दें। डीएम ने विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण कर एनआरएलएम की महिलाओं से सामान भी क्रय किया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग ने 40 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन तथा 4 लोगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र व 5 आयुष्मान कार्ड बनाये। समाज कल्याण विभाग ने 1 किसान पेंशन, 1 दिव्यांग पेंशन तथा 5 वृद्घा पेंशन के नये आवेदन पत्र प्राप्त किये। उद्योग विभाग ने स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 18 लोगों को आवेदन पत्र वितरित किये। उद्यान विभाग ने 50 प्रतिशत सब्सिडी पर 25 लोगों को खाद, बीज एवं यंत्र वितरित किये गये। शिविर में ग्राम उखेर के अजय भट्ट ने लसेर-रणाकोट मोटर मार्ग निर्माण के अन्तर्गत ग्राम उखेर को जाने वाले सम्पर्क मार्ग से क्षतिग्रस्त पुश्ते के कारण मकान को क्षति पहुंचने की शिकायत की। जिस पर डीएम ने पीएमजीएसवाई के अधिकारी को एक सप्ताह में कार्यवाही करने के निर्देश दिये। प्रधान ग्राम पंचायत खनाना निशा रानी ने शिकायत कर बताया ग्राम पंचायत खनाना की सड़क किमी 5 से आगे पीएमजीएसवाई एवं लोनिवि के विवाद के कारण अधर में लटकी है। जिस पर डीएम ने अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई को आवश्यक कार्यवाही कर एक माह में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। ग्राम गडेल की पिंगला देवी ने राशन न मिलने की शिकायत की। जिस पर डीएसओ को तत्काल नियमानुसार राशन दिलाने के निर्देश दिये। ग्राम सभा लसेर के अन्तर्गत नवनिर्मित एएनएम सेन्टर को संचालित करने, ग्राम गडील में पेयजल पाइप लाइन से अतिरिक्त स्टैंड पोस्ट लगवाने, ग्राम पंचायत भदनी में पीएमजीएसवाई नरेंद्रनगर की सड़क निर्माण से क्षतिग्रस्त संपर्क मार्गों और पेयजल टैंक का पुनर्निर्माण करवाने, गजा मोटर मार्ग धौलाधार से मदनी मोटर मार्ग की मरम्मत करवाने, ग्राम पंचायत खनाना में सड़क निर्माण से खेतों को हुई क्षति का मुआवजा देने की शिकायतें सामने आई। जिस पर डीएम ने अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। शिविर में सीडीओ मनीष कुमार, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ डाघ् संजय जैन, एसडीएम नरेन्द्रनगर देवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *