बिग ब्रेकिंग

मुंबई में भारी बारिश का अरेंज अलर्ट, प्डक् की चेतावनी-घरों में रहें लोग

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

मुंबई । भारतीय मौसम विज्ञान विभाग गुरुवार को मुंबई और आसपास के तटवर्ती क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश का अनुमान
लगाते हुए अगले दो दिन के लिए अरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसका मतलब यहां भारी बारिश होने की संभावना है।
प्डक् के मुताबिक, इस बार मुंबई में सामान्घ्य से ज्यादा बारघ्शि हो सकती है।
मौसम विभाग मुंबई की वरिष्ठ निदेशक शुभांगी भटे ने बताया कि रत्नागिरी जिले में शुक्रवार को अत्यधिक भारी वर्षा
होने और शनिवार को रायगढ़ में ऐसी भी बारिश होने का अनुमान है। गौरतलब है कि रत्नागिरी जिले में पिछले महीने
आये चक्रवातीय तूफान निसर्ग से भी काफी नुकसान हुआ था। उन्होंने बताया कि मुंबई के कुछ इलाकों में भारी से
अत्यधिक भारी वर्षा होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, 24 घंटे में 64़5 मिलीमीटर से 115़5 मिलीमीटर
के बीच हुई वर्षा को भारी और 115़5 मिलीमीटर से 204़5 मिलीमीटर के बीच हुई बारिश को अत्यधिक भारी वर्षा
माना जाता है।
शुक्रवार और शनिवार के लिए अरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार के लिए अरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
प्रशासन और लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है। इस बीच मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मद्देनजर मुंबई
पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे घरों से बाहर ना निकलें। शहर पुलिस ने ट्वीट किया है कि अत्यधिक बारिश
का अलर्ट। मौसम विभाग ने मुंबई में शुक्रवार और शनिवार को कई जगहों पर भारी से अत्यधिक भारी वर्षा का अनुमान
जताया है। सभी लोगों को घर के भीतर रहने, अकारण बाहर नहीं निकलने और जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी
जाती है।
क्या है अरेंज अलर्ट का मतलब?
मौसम विभाग बारिश के अनुमान के हिसाब से कलर कोडेड अलर्ट जारी करता है। श्रेडश् अलर्ट का मतलब बहुत ज्घ्यादा
भारी बारिश (204 मिलीमीटर से ज्घ्यादा) की संभावना है। श्अरेंजश् अलर्ट का मतलब अथरिटीज को किसी आपात
स्थिति के लिए सावधान रहना है। इस अलर्ट का यह भी मतलब है कि भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 15़6उउ से 64़4उउ तक की बारिश श्मडरेटश् मानी जाती है। 65़5उउ से 115़5उउ बारिश
को श्भारीश् और 115़6उउ से 204़4उउ बारिश को श्बहुत भारीश् की कैटेगरी में रखा जाता है। बहुत ज्घ्यादा भारी
बारिश 204़5उउ से ज्घ्यादा रेनफल पर मानी जाती है।
मुंबई की खातिर नया इंपेक्ट बेस्ड फरकास्ट सिस्टम लन्च किया है। यह बारिश की जानकारी देगा जिसके हिसाब से
दिल्घ्ली के लोग बाहर निकलने का शेड्यूल बना सकते हैं। इस सिस्घ्टम को कलर कोडघ्ंिग पर बेस्घ्ड रखा गया है।
इसमें चार रंगों में बारिश को डिवाइड किया गया है। ग्रीन कलर का मतलब कोई रिस्घ्क नहीं है, यलो कलर का मतलब
बारिश का बेहद कम रिस्घ्क है। अरेंज का मतलब थोड़ी सावधानी बरतनी होगी। रेड कलर अलर्ट का मतलब है कि बाहर
निकलने से परहेज करें तो अच्घ्छा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!