जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : खुले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ नगर निगम ने सख्ती दिखाने का निर्णय लिया है। इसके लिए नगर आयुक्त ने अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए हैं।
नगर आयुक्त ने कहा कि शहर को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने के लिए नगर निगम लगातार प्रयास कर रहा है। बाजवूद इसके भी कई लोग सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा डाल देते हैं। कहा कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए नगर निगम के माध्यम से डोर-टू-डोर वाहन सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। ताकि लोग खुले सड़कों पर अपशिष्ट पदार्थों को न फेंके। खुले में अपशिष्ट पदार्थ फेंकने से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। साथ ही निराश्रित गोवंश भी उसका सेवन करते हैं। कहा कि कुछ लोग कूड़े को वाहनों में कूड़ा न डालकर खुले में फेंक रहे हैं। उन्होंने वाहन चालकों को सड़कों पर कूड़ा डालने वाले लोगों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम की धारा-2016 के तहत नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कड़ी कार्रवाई की जाएगी।