जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : धरा को हरा-भरा बनाने के लिए नवयुग पब्लिक स्कूल की ओर से बीज बम बनाए गए। इस दौरान विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का भी संकल्प लिया।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण भी किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य नीलम नेगी ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि बिना पर्यावरण संरक्षण हम धरती पर जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। इसलिए हम सभी को एकजुट होकर पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देना होगा। अभियान के दौरान विद्यालय परिसर में छायादार, फलदार व औषधीय पौधों का रोपण किया। तत्पश्चात सभी छात्रों ने मिट्टी व कंपोस्ट के माध्यम से बीज बम बनाए। सूखने के बाद बीज बम को विभिन्न क्षेत्रों में फेंके जाएगें। जिससे धरा को हरा-भरा बनाया जा सकें।