कोरोना से जंग में नगर निगम ने वार्डों में किया सेनेटाइजेशन

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर निगम का सेनेटाइजेशन अभियान जारी है। बुधवाार को कई वार्डों के व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ ही आवासीय घरों को सेनेटाइज किया गया। पार्षदों के सहयोग से सेनेटाइजेशन किया गया।
नगर आयुक्त पीएल शाह ने बताया कि बुधवार को वार्ड नंबर 9 के शिवालिक नगर, शिवपुर, लालपुर, बालासौंड़, कौड़िया चेक पोस्ट, कौड़िया चेक पोस्ट में स्थित कोविड जांच केंद्र, वार्ड नंबर सात कौड़िया में सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया। जबकि गत मंगलवार को लकड़ीपड़ाव, पनियाली, मुक्तिधाम, मानपुर, निंबूचौड़, उत्तरी झंडीचौड़, पश्चिमी झंडीचौड़ में सेनेटाइजर का छिड़काव निगम की ओर से कराया गया। नगर आयुक्त ने बताया कि आम लोगों को कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बचाने के लिए नगर निगम हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी के तहत कोटद्वार नगर निगम के कर्मी क्षेत्र के प्रत्येक घर, दुकान, अस्पताल, बैंक, सरकारी दफ्तर को सैनिटाइज करवाकर नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि आपके जीवन को सुरक्षित करने के लिए हम सड़कों पर काम कर रहे हैं। इसलिए यह आवश्यक है कि आप घर से जरूरी रहे तभी निकले और कोरोना संक्रमण को खत्म करने में नगर निगम को सहयोग प्रदान करें। नगर आयुक्त ने आम नागरिकों से मास्क का प्रयोग अपने जीवन को बचाने के लिए करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि नागरिकों के सहयोग से ही कोरोना जैसी महामारी को हराया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *