नगर निकाय कर्मचारी महासंघ के चुनाव हुए सम्पन्न
नैनीताल। नगर निकाय कर्मचारी महासंघ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद गुरुवार को नई कार्यकारिणी के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री की गई। इसमें चार पदों के लिए कुल चार लोगों ने ही नामांकन पत्र खरीदे। ऐसे में सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव हुआ। मोहन सिंह चिलवाल अध्यक्ष, दीपराज उपाध्यक्ष, हिमांशु चंद्रा सचिव व गोविंद राम को उपसचिव चुना गया। मुख्य चुनाव अधिकारी सुनिल खोलिया ने बताया कि चारों पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए। 18 जनवरी के बाद सभी को पद व गोपनीयता की सपथ दिलाई जाएगी। सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद ने सभी पदाधिकारियों को पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान शिवराज नेगी, ईश्वरी दत्त बहुगुणा, हंसा दत्त बहुगुणा, गोविंद रावत, पीयूष भंडारी, राहुल आदि मौजूद रहे।