जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर उद्योग व्यापार मंडल कोटद्वार के चुनाव की तिथि घोषित हो गई है। व्यापार मंडल के चुनाव आगामी 26 मई को गोविंद नगर स्थित एक बारातघर में सम्पन्न होगें। चुनाव की तिथि की घोषणा होने के बाद अब व्यापारियों में अपने-अपने प्रत्याशियों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
रविवार को मंडल अध्यक्ष राकेश गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित चुनाव समिति की बैठक में चुनाव कार्यक्रम तय किया गया। उन्होंने बताया कि 15 और 16 मई को नामांकन पत्रों की बिक्री की जाएगी। 17 और 18 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जबकि 20 मई तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं। 26 मई को मतदान होगा। मतदान के दिन ही मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे। बताया कि अध्यक्ष पद के नामांकन के लिए 3100 और महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद के लिए 2100 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। मतदाता को मतदान के दौरान अपना पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। चुनाव में फर्म स्वामी ही मतदान कर पाएंगे। चुनाव समिति की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मदीप अग्रवाल को कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, जिला महामंत्री लाजपत राय भाटिया, सेवक राम मानुजा, अजय गुप्ता, राजेंद्र जखमोला, श्रीकृष्ण सिंघानिया, प्रदीप अग्रवाल, नरेंद्र अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।