जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : हाईकोर्ट की बैंच ऋषिकेश में खोलने को लेकर मुख्य न्यायाधीश की पहल का कोटद्वार बार एसोसिएशन ने स्वागत किया। कहा कि ऋषिकेश में हाईकोर्ट की बेंच खुलने से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। कहा कि गढ़वाल मंडल के लोगों के लिए नैनीताल बहुत दूर पड़ता है। इसलिए गढ़वाल मंडल में हाईकोर्ट की बेंच खुलने से इस क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी।
रविवार को आयोजित बार एसोसिएशन की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश ऋतु बाहरी और न्यायाधीश राकेश थपलियाल की पीठ का यह फैसला स्वागत योग्य है। बैंच के ऋषिकेश में स्थापित होने से जनपद पौड़ी के लोगों को लाभ पहुंचेगा। अभी तक जनपद के लोगों को हाईकोर्ट संबधी कार्यों के लिए नैनीताल जाना पड़ता था, जिसमें उनका धन और समय दोनों बर्बाद होते थे। व्यापक जनहित को देखते हुए पीठ के इस फैसले का स्वागत किया जाना चाहिए। बैठक में एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पंत, उपाध्यक्ष सुनील डोबरियाल, कृष्ण कुमार भारद्वाज, रजनीश रावत, वरिष्ठ अधिवक्ता धनीष पोखरियाल, अरूण भट्ट, धर्मदीप अग्रवाल, प्रवेश रावत, जसबीर राणा, अरविंद वर्मा, अनुराग अग्रवाल, अमित सजवाण, जितेन्द्र रावत, प्रकाश नेगी, आशुतोष कर्णवाल, मुकेश कबटियाल, ध्यान सिंह नेगी, अनूप खंतवाल, अम्रतांशु बड़थ्वाल, शोभा बहुगुणा भंडारी आदि मौजूद थे।