चम्पावत में सीसीटीवी कैमरों को पालिका ने ठीक करवाया
चम्पावत। नगर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की नगर पालिका ने रिपेयरिंग शुरू कर दी है। नगरीय क्षेत्र में नगर पालिका ने 18 कैमरे लगाए थे जो तकनीकी खामी के कारण नहीं चल पा रहे थे। बुधवार को नगर में लगे सभी कैमरों की मरम्मत की गई ।नगर में दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस और नगर पालिका ने सीसीटीवी कैमरे लगाए थे जिसमें से अधिकांश कैमरे खराब थे। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने सभी कैमरों की मरम्मत के लिए निर्देशित किया था।