मुनस्यारी के 10गांवों के ग्रामीणों ने मांगे सेटेलाइट फोन
पिथौरागढ़। मुनस्यारी के 10गांव के लोगों ने सेटेलाइट फोन सेवा की मांग पर प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र के सीमांत के गांवों को सेटेलाइट फोन सेवा मुहैया कराई गई। कहा कि आपदा प्रभावित इन गांवों में संचार सेवा न होने से लोगों को मुश्किल झेलनी पड़ रही है। यहां के लोग अपने को पिछड़ा समझने लगे हैं। अन्य शहरों में रह रहे अपने लोगों से बात करना भी उनके लिए मुश्किल है। बावजूद इसके गांवों को संचार सुविधा से जोड़ने के प्रयास नहीं किए जा रहे। कहा धारचूला व मुनस्यारी के दूरस्थ गांवों को संचार सुविधा से जोड़ने के लिए ग्रामीणों को सेटेलाइट फोन दिए गए। लेकिन उन्हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया है।