मुनस्यारी में शिक्षकों का सम्मान
पिथौरागढ़। शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज नाचनी में किरण बिष्ट को सम्मानित किया गया। किरण ने 84 प्रतिशत अंकों के साथ इंटर कॉलेज नाचनी में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। उत्तराखंड सरकार की तरफ से किरण बिष्ट को इंस्पायर अवार्ड दिया गया। इसमें किरण बिष्ट को 80 हजार रुपये प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप दी जाएगी। इस दौरान प्रधानाचार्य जीआर आर्य और व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश बथीयाल, एसएमसी अध्यक्ष डॉ. दुर्गा प्रसाद , ललित, एनआर कन्याल आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।