कांग्रेस पर बरसे मूसेवाला के पिता: कहा- संसद में एक शब्द भी नहीं बोला, उन्हीं की टिकट पर बेटा लड़ा था चुनाव
मानसा (पंजाब) । सिद्घू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कांग्रेस के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश की संसद में जब शोर हो सकता है तो यहां क्यों नहीं? कांग्रेस ने संसद में उनके लिए कुछ नहीं कहा और मौके पर भी उनके साथ कोई नहीं खड़ा हुआ। रविवार को सिद्घू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और माता चरण कौर गांव मूसा में पहुंचे।
प्रशंसकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस पार्टी के टिकट पर सिद्घू ने चुनाव लड़ा उस पार्टी ने भी न पंजाब विधानसभा और न ही संसद में कोई शब्द नहीं बोला। सऊदी अरब जैसे कानून हमारे देश में लागू होने चाहिए। विगत सरकारों के समय पंजाब का माहौल ठीक था लेकिन मौजूदा सरकार के समय में कानून व्यवस्था खराब हो चुकी है।
राज्यपाल शासन लगे या न लगे लेकिन प्रदेश के लोगों को ऐसे माहौल से राहत मिलनी चाहिए। सिद्घू मूसेवाला के माता-पिता को ई-मेल से धमकी मिलने के बाद सदर मानसा पुलिस ने एक नाबालिग पर केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि मानसा पुलिस उसे राजस्थान के जोधपुर से लेकर आएगी। वहीं मानसा पुलिस इस मामले को पूरी तरह से गोपनीय रखे हैं।
पंजाबी गायक गुरदास मान रविवार को सिद्घू मूसेवाला के घर पहुंचे। उन्होंने न सिर्फ वहां लगे सिद्घू के फोटो को चूमा बल्कि उन्हें सैल्यूट भी किया। उन्होंने सिद्घू के परिवार के साथ जमीन पर बैठकर खाना भी खाया। गुरदास मान ने बलकौर सिंह और माता चरण कौर के साथ दुख साझा किया। मान ने कहा कि सिद्घू ने मुलाकात के दौरान घर आने और खाना खाने का निमंत्रण दिया था। इस वादे को निभाने के लिए वहां उनके घर पहुंचे हैं। इसके बाद वह सिद्घू की समाधि को भी देखने पहुंचे।