लोकतंत्र की मजबूती को अवश्य करें मतदान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डॉ. पीडीबी हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वारमें 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस दौरान शिक्षकों ने विद्यार्थियों को लोकतंत्र के महत्व के बारे में बताया। कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हम सभी को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या प्रोफेसर जानकी पंवार ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है जिसमें मतदान का बाहुल्य और मूल्य दोनों है हमे इसके मूल्यों को बनाकर रखना होगा ताकि हमारे देश के लोकतंत्र का बाहुल्य बना रहे आपने अपने संबोधन में कहा कि ये हमारी स्वयं की भी जिम्मेदारी होनी चाहिए, जिससे समाज ओर देश जागरूकता के पथ पर चलकर आवाम के लिए बेहतर लोकतंत्र की स्थापना हो सके। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं की श्रंखलाओं के अन्तर्गत निबन्ध लेखन प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्देशानुसार दिन के 1:15 बजे उपस्थित छात्रों, प्राध्यापको, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के द्वारा शपथ ली गई। कार्यक्रम का थीम, वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेगे,” के साथ विभिन्न कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तानिया रावत, द्वितीय स्थान आकांक्षी भट्ट, तृतीय स्थान अदिति रावत को प्राप्त हुआ। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साक्षी, द्वितीय स्थान आंचल, तृतीय स्थान अदिति रावत को प्राप्त हुआ। पूरे कार्यक्रम का संचालन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन नोडल अधिकारी डॉक्टर जुनीश कुमार द्वारा संपादित किया गया। इस अवसर पर महाविधालय की ओर से प्रोफेसर मुरलीधर कुशवाह, प्रोफेसर आदेश कुमार, एसोसिएट् प्रो. प्रवीन जोशी, डॉक्टर नीता भट्ट, डॉक्टर संजीव कुमार, डॉक्टर संतोष कुमार गुप्ता, डॉक्टर योगिता, डॉक्टर रंजना सिंह, डॉक्टर सुनीता नेगी, डॉक्टर प्रियंका अग्रवाल, डॉक्टर मीनाक्षी वर्मा आदि ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इस मौके पर डॉक्टर संदीप किमोठी, डॉक्टर अर्चना भंडारी आदि मौजूद रहे।
फोटो: 02
कैप्शन: कोटद्वार महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते विद्यार्थी