मुठभेड़ में मसूद के भतीजे समेत जैश के 3 आतंकी ढेर
श्रीनगर, एजेन्सी। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में 3 आतंकी मार गिराए गए। मारे गए आतंकियों का ताल्लुक जैश-ए-मोहम्मद से बताया जा रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बुधवार सुबह पुलवामा के कंगन इलाके की घेराबंदी की और वहां तलाश अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि तलाश अभियान उस समय मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, और जवाबी कार्रवलाई में 3 आतंकी ढेर हो गए।
रिपोट्र्स के मुताबिक, मारे गए आतंकियों मे मौलाना मसूद अजहर का भतीजा भी शामिल है। अजहर का भतीजा कएऊ एक्सपर्ट था। इस बीच इलाके में एयतियातन इंटरनेट को बंद कर दिया गया है। बता दें कि पिछले 24 घटों में यह सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले पुलवामा के ही त्राल इलाके में सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर में 2 आतंकियों को मार गिराया था। त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई इस मुठभेड़ के बाद मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया गया था।