नैनीताल। राज्य आंदोलनकारी समेत विभिन्न संगठनों ने मुजफ्फरनगर कांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। कोविड-19 के तहत प्रदर्शनकारियों ने पोस्टर आदि के माध्यम से अपनी बात रख व्यवस्था के प्रति रोष जताया। प्रदर्शनकारियों ने कहा मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों को 26 वर्ष बाद भी सजा न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह राज्य आंदोलनकारियों के साथ ही हर उत्तराखंडी का अपमान है। उन्होंने मुजफ्फर नगर कांड के दोषियों को शीघ्र सजा देने की मांग की। इस मौके पर पूर्व सांसद डा.महेंद्र सिंह पाल, प्रो.उमा भट्ट, प्रो.शेखर पाठक, राजीव लोचन साह, कैलाश जोशी, भारती, माया, रोहित गौड़, पंकज जोशी, बिशन मेहता मौजूद रहे।