जयहरीखाल महाविद्यालय की व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखी नैक की टीम
नैक की टीम ने किया राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल का दो दिवसीय निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में कॉलेज को अपग्रेड करने के लिए दो दिन तक चल राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नैक बेंगलुरु के निरीक्षण से कॉलेज को काफी उम्मीदें हैं। नैक की टीम महाविद्यालय की व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखी। निरीक्षण के अंतिम दिन टीम में शामिल अधिकारियों ने कॉलेज की बेहतरी के लिए प्राचार्य और शिक्षकों को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। टीम ने विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद कॉलेज की व्यवस्थाओं को बेहतर एवं संतोषजनक बताया।
बुधवार को महाविद्यालय के सभागार में बैठक के दौरान नैक टीम के चेयरपर्सन प्रो0 शालिनी सिंह डिपार्टमेंट ऑफ साइकोलॉजी महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी रोहतक, मेंबर कॉर्डीनेटर पंजाब यूनिवर्सिटी पटियाला पंजाब प्रो. मंजीत सिंह, डायरेक्टर कस्तूरबाग्राम रूरल इंस्टिट्यूट इंदौर मध्य प्रदेश के डॉ. राजेश व्यास ने महाविद्यालय परिसर के भवन को बेहतर बताया। छात्र-छात्राओं की उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़े रहने और एनसीसी कैडेट की गतिविधियों की उन्होंने सराहना की। महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं ने सीमित संसाधनों के बावजूद अच्छे कार्यक्रम प्रस्तुति किये, जिससे नैक टीम काफी प्रभावित हुई। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. लवनी रानी राजवंशी, नैक कोडिनर डॉ. राकेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि हर महाविद्यालय की विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी से ग्रैंड प्राप्त करने के लिए उनके सहयोगी संस्थान नैक बैंगलोर से निरीक्षण करना होता है, कॉलेज के शैक्षणिक स्थल और संसाधनों के लिहाज से नैक कॉलेज को ग्रेट प्रदान करता है। कॉलेज में नैक का निरीक्षण वर्ष 2015 के बाद से लंबित चल रहा था 10 साल पूर्व हुए निरीक्षण में कॉलेज को बी ग्रेड प्राप्त हुआ था, जिसे बढ़ाकर कर इस बार उच्च ग्रेड तक पहुंचाने के लिए महाविद्यालय प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी थी। कॉलेज प्रशासन ने इसके लिए न केवल भवनों की मरम्मत के साथ रंग रोगन कराई, बल्कि कॉलेज का कायाकल्प तक करवा दिया है। नैक टीम ने पुस्तकालय, प्रयोगशाला, एनसीसी, रोवर्स रेंजर्स, व्यायामशाला, छात्रावास का निरीक्षण भी किया। प्राचार्य प्रो. लवनी रानी राजवंशी ने कॉलेज की गतिविधियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा निदेशक के प्रतिनिधि के रूप मे सतपुली महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार, डॉ. प्रीति रावत, डॉ. वी के सैनी, डॉ. विक्रम सिंह एवं राजीव रजवार आदि रहे।