नाबालिग को भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। कोतवाली पुलिस पौड़ी ने नाबालिग युवती को भगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, अदालत के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। वहीं नाबालिग युवती को परिजनो के हवाले कर दिया है।
कोतवाली पौड़ी में तीन अक्टूबर 2020 को नाबालिग युवती के पिता की तहरीर पर आरोपी हैप्पी निवासी मौहल्ला बाखरबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के खिलाफ नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने नाबालिग की तलाश के लिए एक टीम का गठन किया। टीम लगातार छापेमारी करती रही। चौकी प्रभारी खांड्यूसैण व जांच अधिकारी कृष्ण चंद्र सती ने बताया कि आरोपी को कोडलिडीया मौहल्ला जिला भिवाड़ी राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही नाबालिग युवती भी बरामद की गई। उन्होंने बताया कि मुकदमें में धारा की बढ़ोत्तरी करते हुए पोक्सा की धारा लगाई गई। आरोपी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में पेश किया गया। अदालत के आदेश में आरोपी को जिला कारागार खांड्यूसैण भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि नाबालिग युवती को परिजनो के हवाले कर दिया गया है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल नरेश नौटियाल, कांस्टेबल पूजा व मुकेश शामिल रहे।