नाबालिग कोटद्वार से बरामद, आरोपी को भेजा जेल
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। थाना सतपुली पुलिस ने नाबालिग लड़की को एक युवक के साथ कोटद्वार से बरामद कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग को परिजनों के सुर्पद कर दिया है, जबकि आरोपी युवक के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।
थानाध्यक्ष संतोष पैंथवाल ने बताया कि विगत 8 फरवरी को तहसील सतपुली क्षेत्र निवासी एक नाबालिग लड़की घर से अचानक गायब हो गई थी। परिजनों ने राजस्व पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया था। जिलाधिकारी ने यह मामला रेगुलर पुलिस को ट्रास्फर कर दिया था। एसएसपी पौड़ी गढ़वाल ने सतपुली थाना में तैनाता महिला उपनिरीक्षक लक्ष्मी सकलानी को मामले की जांच सौंपी। एसआई लक्ष्मी सकलानी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरन्त कार्यवाही कर नाबालिग को कोटद्वार से एक युवक के साथ बरामद किया। थानाध्यक्ष संतोष पैंथवाल ने बताया कि युवक ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम संतोष सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी ग्राम बरसुडी स्यालीनी, लंगूर वल्ला-2 तहसील सतपुली पौड़ी गढ़वाल बताया। नाबालिग लड़की ने बताया कि संतोष सिंह उसे बहला फुसलाकर ले गया था। उन्होंने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अभियोग में आईपीसी की धारा 376 व 5/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक लक्ष्मी सकलानी, कांस्टेबल देशराज, अर्जन सिंह, हरीश आदि शामिल थे।