नाबालिग युवती से दुराचार का आरोपी गिरफ्तार
अल्मोड़ा। लमगड़ा के एक गांव में एक युवक ने नाबालिग युवती से दुराचार का मामला सामने आया है। नाबालिग के परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक भी गांव का ही रहने वाला है। पुलिस युवक को न्यायालय में पेश कर रही है। पुलिस के अनुसार लमगड़ा के एक गांव निवासी नाबालिग युवती को गांव का ही एक 35 वर्षीय युवक रविवार की सुबह घर से बहला फुसला कर अल्मोड़ा की ओर भगा कर ले गया। जहां युवक ने युवती के साथ दुराचार किया। युवती के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक के खिलाफ धारा 363/376 एवं 5/6 पोक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष लमगड़ा सुनील सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआई बरखा कन्याल, कांस्टेबल प्रकाश चंद्र, कांस्टेबल विजय कुमार, महिला कांस्टेबल की टीम गठित कर नाबालिग युवती को बरामद कर आरोपी युवक को भी गिरफ्तार किया गया।