नाबार्ड ने डीसीबी टिहरी को सम्मानित किया
नई टिहरी। डीसीबी टिहरी को नाबार्ड की योजनाओं के सफल क्रियावंयन के लिये पुरस्त किया गया है। बीते वर्षों में बैंक ने डिपजिट लोन और रिकवरी के क्षेत्र में अच्छी प्रगति की है। बैंक के जीएम ने उम्मीद जताई,कि आरबीआई बैंक को जल्द नेट और मोबाइल बैंकिंग की सुविधा देगा।राष्ट्रीय षि एंव ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने स्टेट क्रेडिट सेमीनार में नाबार्ड की योजनाओं के सफल क्रियांवयन के लिये देहरादून में जिला सहकारी बैंक टिहरी को प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने के लिये पुरस्त किया है। बैंक के प्रभारी जीएम नारायणी सिंह और संजीव सिंह ने उक्त पुरस्कार लिया। कार्यक्रम में मौजूद सहकारिता मंत्री ड़धन सिंह रावत ने बैंक के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष रमोला और बैंक प्रबंधन को शुभकामनायें दी। प्रभारी जीएम ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 और 24 में बैंक ने हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया है,जिसके लिये नाबार्ड की ओर से यह सम्मान दिया है।