नादेही चीनी मिल ने किसानों के खातों में भेजी रकम
काशीपुर)। नादेही चीनी मिल प्रशासन ने एक जनवरी तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान किसानों के खातों में भेज दिया है। मिल प्रबंधक विवेक प्रकाश ने बताया कि पेराई सत्र का शुभारंभ 16 नवंबर को हुआ था। चीनी मिल ने 18 जनवरी तक 11,76, 400 कुंतल गन्ने की पेराई कर 1,19,4 40 कुंतल चीनी का उत्पादन किया है। वर्तमान पेराई सत्र में प्राप्त की जा रही टू डेट रिकवरी प्रदेश की सहकारी सरकारी एवं निजी क्षेत्र की चीनी मिलों में सर्वाधिक है। मिल ने दिंसबर से एक जनवरी तक खरीदे गन्ने के सापेक्ष 16,73 करोड रुपये किसानों के बैंक खाते में भेजा गया है। मिल ने किसानों को अब तक 30, 86 करोड रुपये का भुगतान किया है। बताया कि चीनी मिल अनलाइन सफ्टवेयर के माध्यम से गन्ने की खरीद कर रही है। इससे किसानों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो रही है।