नगर निगम ने कराया शहर को सेनेटाइज
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना महामारी से बचाने को नगर निगम की टीम पूरे शहर को सेनेटाइज करने में जुटी हुई हैं। सरकारी कायोलयों के अलावा अन्य संस्थानों में स्प्रे मशीनों द्वारा हाइपोक्लोराइट छिड़कने का कार्य लगातार जारी है।
सोमवार सुबह 11 बजे नगर निगम की टीम तहसील परिसर में पहुंची। टीम ने तहसील में एसडीएम कार्यालय, टे्रजरी, अधिवक्ताओं के चेंबरों को एक-एक करके सेनेटाइज किया। इसके बाद टीम ने जिला सहकारी बैंक के आसपास भी सेनेटाइज किया। सफाई निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि कोटद्वार को कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए नगर निगम जुटा हुआ है। सेनेटाइज के अलावा शहर में सफाई व्यवस्था को पूरी तरह अंजाम दिया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए कौड़िया चेक पोस्ट पर भी वाहनों को सेनेटाइज किया जा रहा है। निगम की सभी सड़कों, नालियों में दवाओं का छिड़काव करके सेनेटाइज्ड किया जा रहा है। गांव की गलियों में भी साफ सफाई के बाद स्प्रे एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है।