नगर पंचायत में शामिल करने के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Spread the love

अल्मोड़ा। प्रस्तावित चौखुटिया नगर पंचायत में शामिल करने के विरोध में 6 ग्राम पंचायतों के लोगों ने तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। प्रदेश सरकार सहित उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भेजा। नगर पंचायत को स्थगित नहीं करने पर मजबूरन जन आंदोलन और उच्च न्यायालय की शरण में जाने की चेतावनी दी। इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र की उपजाऊ घाटी को हम नगरपंचायत में शामिल नहीं होने देंगे। कहा कि ग्रामीणों को बिना विश्वास में लिए नगरपंचायत में शामिल कर दिया गया है, जबकि ग्रामीण पूर्व से ही इसका विरोध कर रहे हैं। पिछली सरकार ने जनहित में इस निर्णय को निरस्त कर दिया था। ग्रामीणों ने कहा कि 6 ग्राम सभा में कृषि आधारित क्षेत्र हैं। जहां गेहूं, धान आलू समेत साग-सब्जी और फलो की पैदावार होती है। 80 फीसदी कृषि योग्य भूमि होने के कारण ग्राम वासियों की आजीविका कृषि पर ही निर्भर है, लेकिन इसके बाद भी नगरपंचायत स्थगित नहीं की जा रही है। चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द नगरपंचायत स्थगित नहीं की गई तो छहों ग्राम सभा के ग्रामीण मिलकर जन आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में खुशाल सिंह, विपिन गिरी, जगत सिंह बोरा, दरबार सिंह बिष्ट, भुवन चंद शर्मा, हरीश चंद्र नैनवाल, दयाल सिंह मेहरा, सुरेंद्र सिंह, सुरेश हथेली, योगेश पांडे, गिरीश गोस्वामी, कुंदन सिंह, रामगिरी, सुंदर गिरी, पुष्कर सिंह, आनंद सिंह, वीरेंद्र सिंह, चंदन सिंह, प्रदीप सिंह, जगदीश सिंह, भैरव सिंह ,गिरीश कुमैया ,सुरेश बोरा आदि शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *