नहीं थम रहा आत्महत्याओं का दौर, पेड़ से लटका हुआ मिला व्यक्ति का शव
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पिछले एक माह से कोटद्वार तहसील क्षेत्र में आत्महत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने गुरूवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम छोटी गोदी दुगड्डा में एक व्यक्ति का शव पेड़ से बरामद किया। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुर्पद कर दिया है। तहसील क्षेत्र में पिछले बीस दिनों में दो महिला समेत करीब 14 लोग आत्महत्या कर चुके है।
थाना कोटद्वार के एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि ग्राम छोटी गोदी दुगड्डा निवासी हैप्पी व दीनदयाल ने 38 वर्षीय संजय कुमार पुत्र प्रवीण सिंह को गुरूवार सुबह अपने घर के ऊपर जंगल में पेड़ से लटके हुए देखा। हैप्पी और दीनदयाल ने संजय के परिजनों को घटना के बारे में अवगत कराया। सूचना पर दुगड्डा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर कब्जे में लिया। पंचायतनामा भरकर तथा राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुर्पद कर दिया। एसएसआई ने बताया कि मृतक शादी शुदा था। मृतक अपने पीछे पत्नी, दो बच्चों व माँ-पिता, दो भाई व दादी को छोड़ गया है। मृतक की घर के पास ही मटन/चिकन की दुकान है। घटनास्थल से कोई भी सोसाइड नोट नहीं मिला है। अभी मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि संजय ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, लेकिन मौत के स्पष्ट कारण के बारे में पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकता है।