नई शिक्षा नीति पर की चर्चा, प्रधानाचार्यों ने दिये सुझाव

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में नई शिक्षा नीति 2020 पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए श्रीमती सुषमा दास प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घमण्डपुर ने सम्पूर्ण देश में एक पाठ्यक्रम लागू किए जाने की अपेक्षा नयी शिक्षा नीति से की।
विभागीय निर्देशों के अनुपालन में विकास खंड दुगड्डा की ब्लाक स्तरीय गोष्ठी में विभिन्न विद्यालयों से आये शिक्षाविदों एवं विभागीय अधिकारियों ने केन्द्र सरकार द्वारा घोषित नई शिक्षा नीति के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की। गोष्ठी में प्रधानाध्यापकों एवं प्रधानाचार्यों ने स्कूलों में क्रियात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने, व्यावसायिक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण हेतु विद्यालयों में पर्याप्त संसाधन जुटाने, प्राथमिक स्तर पर प्रत्येक विषय हेतु पृथक शिक्षक की तैनाती, खेल, साहित्य एवं कला की शिक्षा के विकास की आवश्यकताएं पूर्ण करने, शिक्षण माध्यम से आधुनिक तकनीकि के प्रयोग को बढ़ावा दिये जाने, आपदा से सुरक्षा एवं बचाव, नैतिक शिक्षा आदि विषयों को पूर्णकालिक पाठ्य में सम्मिलित किए जाने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिये। इस अवसर पर प्रभारी खंड अधिकारी एवं उप शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने देश भर में एक शिक्षा बोर्ड रखे जाने, मध्याह्न भोजन योजना को विद्यालयों से हटाकर बाहरी संस्थाओं को दिये जाने पर जोर दिया। इस मौके पर राइका कोटद्वार के प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत, बीआरसी सुखरो से श्रीमती उमा बुड़ाकोटी, मोहन सिंह पटवाल सहित बाल भारती, कान्वेट स्कूल, डीएबी पब्लिक स्कूल, श्री गुरूराम राय पब्लिक स्कूल, एमकेवीएन, एवीएन, ब्लूमिंग वेल, इंटर कॉलेज पोखरी अजमीर, राजकीय बालिका इंटर कालेज कलालघाटी, राबाइका कोटद्वार, राइका मटियाली के प्रधानाचार्य एवं प्रबन्धक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *