नैनीडांडा की बेटी पूर्वांशी ध्यानी रही प्रदेश में चौथा स्थान पर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दूरस्थ ब्लाक नैनीडांडा के राजकीय इंटर कॉलेज धुमाकोट की छात्रा पूर्वांशी ध्यानी ने हाईस्कूल में 98.80 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है।
पूर्वांशी के माता-पिता शिक्षक है। पूर्वांशी ने 500 अंकों में से 494 अंक हासिल किए। हिन्दी और गणित विषयों में इस होनहार छात्रा पूर्वांशी ने शत प्रतिशत अंक हासिल किए है। अंग्रेजी, संस्कृत, एसएसलएससी, विषयों में भी 99 फीसदी तो एससी में 96 अंक प्राप्त करने में सफल रही है। बेटी की सफलता पर क्षेत्रवासियों ने खुशी व्यक्त की है।