नाली साफ कर मलबा हटाना भूला नगर निगम

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र में नालियों की सफाई को लेकर लापरवाह बना हुआ है। निगम ने मानसून से पहले कुछ नालियों की सफाई तो कराई है, परन्तु अभी तक
नालियों के किनारे से मलवा नहीं हटाया गया है। वहीं अधिकांश नालियां अभी भी गंदगी से भरी पड़ी है।
नगर निगम ने कुछ दिन पहले मालगोदाम रोड पर नाली की सफाई कराई थी। अभी तक नालियों के किनारे मलवे के ढेर लगे है, जबकि नालियों को खुला
छोड़ दिया गया है। नाली खुली होने से लोगों के चोटिल होने का खतरा बना हुआ है। वहीं सड़क किनारे मलवा होने से आवाजाही करने वाले लोगों को भारी परेशानी
का सामना करना पड़ रहा है। यदि समय पर मलबा व चैंबर नहीं हटाए गए तो बरसात के समय समस्याएं बढ़ सकती है। चैंबर के सड़क किनारे पड़े होने से इस
मार्ग पर जाम की स्थिति भी बन रही है। सड़क पर रखे बड़े-बड़े चैंबरों से सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। रात के अंधेरे में मलवा व चैंबर दिखाई नहीं देने
से लोग घायल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग मालगोदाम रोड पर बीस दिन पहले नाली की सफाई कराई गई थी, लेकिन अभी तक निगम ने
मलवा व चेंबर नहीं हटाये है। निगम के अधिकारियों को इस संबंध में शिकायत की गई है, परन्तु इस ओर कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है।
उधर अंकिता जोशी सहायक नगर आयुक्त नगर निगम कोटद्वार का कहना है कि नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नालियों की
सफाई कराई गई है। जल्द ही कर्मचारियों को मलवा हटाने के निर्देश दिए जाएंगे। लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *