नालियों में जमा पानी से डेंगू का खतरा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम प्रशासन बरसात और डेंगू को लेकर कितना कितना गंभीर है इसका अंदाजा नगर क्षेत्र की नालियों
और सार्वजनिक स्थलों पर कई जगह जमा पानी से लगाया जा सकता है। नगर क्षेत्र की गलियों, सार्वजनिक स्थलों पर
कई जगह पानी जमा हुआ है। जिससे डेंगू व अन्य संक्रमित बीमारियों का खतरा बना हुआ है। लोगों का कहना है कि
नगर निगम प्रशासन ने अगर इन नालियों की सफाई जल्द नहीं कराई तो आने वाले समय में नगर क्षेत्र में जलभराव
जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।
नगर निगम प्रशासन ग्रामीण क्षेत्र को तो छोड़ों शहर की नालियों की सफाई भी अभी तक नहीं करा पाया है। जबकि
मानसून शुरू होने वाला है। शहर के प्रसिद्ध झण्डाचौक के पास भी नालियों की सफाई न होने से गंदा पानी जमा है।
नालियों की हालत को देखकर लगता है कि पिछले काफी समय से सफाई नहीं हुई है। आलम यह है कि व्यापारियों का
दुकान पर बैठना भी मुश्किल हो रखा है। वहीं काशीरामपुर तल्ला में नालियों में गंदा पानी भरा हुआ है। नगर निगम की
लापरवाही के चलते कोटद्वार के कई इलाकों में खुली गंदी नालियों और उसमें पनप रहे मच्छर बीमारी का कारण बन रहे
हैं। नालियों में हुई गंदगी से मच्छरों की पैदावार बढ़ती जा रही है। जिस कारण लोगों को डेंगू का खतरा सता रहा है।
मानसून शुरू होने के बावजूद नगर निगम द्वारा अभी तक क्षेत्र के सभी छोटी-बड़ी नालियों की सफाई नहीं कराई गई है।
नालियां गंदगी से पटी हुई हैं और पानी जमा होने से मच्छर पैदा हो रहे हैं। जिससे आस-पास रह रहे लोगों में बीमारी
फैलने का खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत नगर निगम से लिखित रूप में कई बार की
गई है, लेकिन नगर निगम के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। स्थानीय निवासी महेश ने बताया कि
करोड़ों रुपए की लागत से सड़क किनारे यह नालियां बनाई गई हैं, लेकिन इसमें फ्लो न होने के कारण इसमें पानी रूक
जाता है। जिस कारण गंदगी का अंबार लगने से बीमारियों का खतरा बना रहता है। कुम्भीचौड़ निवासी मुकेश ने बताया
कि कुम्भीचौड़ चौराहे के पास नाली की सही तरीके से सफाई न होने के कारण आये दिन सड़क पर पानी जमा हो जाता
है। जिस कारण राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार निगम निगम के अधिकारियों को नाली
की सफाई के संबंध में शिकायत की गई है, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। उधर, नगर निगम के
सफाई निरीक्षक सुनील कुमार का कहना है कि जिन जगहों पर पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी
जमा हो रहा है, वहां कीटनाशक का छिड़काव की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि नालियों की सफाई कराई जा
रही है। बरसात से पूर्व सभी नालियों को साफ करा दिया जायेगा।