मोहन सिंह रावत भाषा संस्थान के सदस्य नामित
नैनीताल। रामगढ़ स्थित कुमाऊं विश्वविद्यालय की महादेवी वर्मा सृजन पीठ में कार्यरत मोहन सिंह रावत को राज्य सरकार ने उत्तराखंड भाषा संस्थान में सदस्य नामित किया है। आदेश भाषा विभाग के सचिव विनोद प्रसाद रतूड़ी ने जारी किया है। रावत 1996 से जिलाधिकारी, नैनीताल की अध्यक्षता में गठित महादेवी साहित्य संग्रहालय समिति के उपसचिव, वर्ष 2002 से महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के अकादमिक विस्तार केन्द्र में शोध सहायक रहे थे। वर्ष 2006 से कुमाऊं विवि. की महादेवी सृजन पीठ में प्रभारी शोध अधिकारी के तौर पर योगदान कर रहे हैं। उत्तराखंड भाषा संस्थान की नवगठित कार्यकारिणी में सुप्रसिद्ध लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी, वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. देव सिंह पोखरिया, प्रो. गोविन्द सिंह, कौस्तुभानंद चंदोला, लोक मर्मज्ञ महाबीर रंवाल्टा, डॉ. सुशील कोटनाला, उर्दू भाषा के साहित्यकार अम्बर खरबंदा और पंजाबी भाषा के साहित्यकार गुरदीप सिंह सहोटा को शामिल किया गया है।