जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में वाणिज्य परिषद द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता में नंदिनी व चार्ट प्रतियोगिता में वंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित किया। कहा कि लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने वालों को एक दिन अवश्य मंजिल मिलती है।
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य जानकी पंवार ने किया। वाणिज्य विभाग की प्रभारी प्रीति रानी ने विद्यार्थियों से महाविद्यालय में होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की सीख दी। निबंध प्रतियोगिता का विषय औद्योगिक विकास में लघु उद्योगों का योगदान था। जिसमें नंदिनी गुप्ता ने प्रथम, प्रज्वल बिष्ट ने द्वितीय व खुशबू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चार्ट प्रतियोगिता में वंशिका गुप्ता, नंदिनी गुप्ता व प्रिया डबराल क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक मंडल में डा. एसके गुप्ता, डा. प्रियंका अग्रवाल आदि शामिल थे। इस मौके पर प्रतियोगिता के संयोजक डा. ऋचा जैन, अंशिका बंसल आदि मौजूद रहे।