जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के वाणिज्य विभाग में “टेक्नोलॉजी इनोवेसन” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में तकनीकी नवाचार के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा उनकी रचनात्मक अभिव्यक्ति को मंच प्रदान करना था। इस दौरान प्रतियोगिता में नंदिनी गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में बीकॉम व एमकॉम के कुल 22 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने विषय से संबंधित अत्यंत सूचनात्मक एवं आकर्षक पोस्टर प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में नंदिनी गुप्ता (बी.कॉम) ने प्रथम स्थान, प्रिया डोबरियाल ने द्वितीय व सुहानी रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रेरणा रौठाण एवं आंचल सुंद्रियाल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के पोस्टरों का मूल्यांकन वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. प्रीति रानी, डॉ. ऋचा जैन एवं डॉ. प्रियंका अग्रवाल द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डी.एस. नेगी ने विजयी छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. प्रीति रानी ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत पोस्टर न केवल रचनात्मक थे बल्कि विषय की गहराई को भी दर्शाते थे। प्रतियोगिता की संयोजक डॉ. अंशिका बंसल ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ. ऋचा जैन, डॉ. एसके गुप्ता, डॉ. प्रियंका अग्रवाल, डॉ. संदीप अग्रवाल आदि मौजूद रहे।