जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रदेश के स्पोर्टस कालेजों में प्रवेश के लिए 24 अप्रैल को बालक वर्ग के खिलाड़ियों का एथलेटिक्स, फुटबाल, बाक्सिंग, क्रिकेट, हाकी, बैडमिंटन व जूडो खेलों का चयन ट्रायल राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम में कोटद्वार में आयोजित किया जाएगा। जिसमें राज्य के कक्षा-6 में प्रवेश करने वाले छात्र प्रतिभाग कर सकेंगें। स्पोर्टस स्टेडियम के इंचार्ज श्याम सिंह डांगी ने बताया कि महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज देहरादून व हरि सिंह थापा स्पोर्टस कालेज पिथौरागढ में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रवेश होना है, जिनके लिए राजकीय स्पोर्टस स्टेडियम में 24 अप्रैल को सुबह नौ बजे चयन ट्रायल किया जाएगा। कहा कि छात्र का पांचवीं कक्षा में उत्तीर्ण होना जरूरी है। कहा कि छात्र उत्तराखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि चयन ट्रायल्स में खिलाड़ी सिर्फ एक खेल में ही प्रतिभाग कर सकता है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को खेल से संबधित किट स्वंय साथ लानी होगी। कहा कि खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार का भत्ता देय नहीं होगा।