नैनीडांडा के परसोली में खुली माँ डिफेंस एकेडमी, युवाओं को मिलेगा लाभ

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड नैनीडांडा के ग्राम परसोली में माँ डिफेंस एकेडमी का विधिविधान के साथ उद्घाटन हो गया है। एकेडमी खुलने से स्थानीय युवाओं को लाभ मिलेगा। इस मौके पर ही 34 युवाओं ने एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अपना पंजीकरण करवाया।
एकेडमी के मुख्य संयोजक एवं संस्थापक रिटायर्ड कर्नल राजदर्शन सिंह रावत, मुख्य अथिति राज्य आंदोलनकारी श्रीमती इंदुबाला रावत, अति विशिष्ठ अथिति कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती रंजना रावत, एकेडमी के वाईस चैयरमेन सूबेदार मेजर सतेन्द्र सिंह रावत, राजीव रावत, एकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, प्रबन्धक दर्शन सिंह रावत, दिनेश चंद ने एकेडमी का उदघाटन किया। इस अवसर पर कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष रंजना रावत ने इंदुबाला रावत, एकेडमी के संयोजक एवं संस्थापक रिटायर्ड कर्नल राजदर्शन सिंह रावत और उनके सहयोगियों का एकेडमी खोलने हेतु आभार जताया। उन्होंने कहा कि पहाड़ में आकर सैनिक एकेडमी खोलना काफी कठिन कार्य है, लेकिन श्री रावत ने यह कठिन कार्य अपने साहस व मेहनत से पूर्ण कर अपने पूर्वजों की महान परम्पराओं को आगे बढ़ाया है, जिस पर हम सब को नाज है। रंजना ने युवाओं से अपने बेहतर भविष्य हेतु एकेडमी से प्रशिक्षण लेने की अपील करते हुए कहा कि यह एकेडमी सेना, अर्धसैनिक बलों, बैंकिंग सेवा सहित अन्य क्षेत्रों में रोजगार दिलाने में बेहतर मार्गदर्शन करेगी। इस अवसर पर आयोजक मंडल के मुखिया राजदर्शन सिंह रावत ने मुख्य अथिति, विशिष्ठ अथिति सहित गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह भेंटकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों, मातृशक्ति व युवाओं को भरोसा दिया कि एकेडमी क्षेत्र के युवाओं को सेना सहित अन्य क्षेत्रों में बेहतर भविष्य बनाने में योगदान देगी। कार्यक्रम का संचालन दर्शर्न ंसह रावत ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *