जयन्त प्रतिनिधि।
ऋषिकेश। शुक्रवार को को नैनीताल बैंक ऋषिकेश (बैंक ऑफ बड़ोदा का सहयोगी बैंक) ने 99 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम में गढ़वाल मंडल विकास निगम उपध्यक्ष (राज्य मंत्री) श्री कृष्णा कुमार सिंघल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक अखिलेश नौटियाल ने पुष्प गुच्छ भेट करते हुए श्री सिंघल का स्वागत किया बैंक के अधिकारी आशीष उपाध्याय ने शाखा परिसर में उपस्थित सभी ग्राहकों का अभिनन्दन किया। उन्होंने बैंक की विभिन्न उपलब्धियों, सुहाना सफर (कार लोन), अपना आशियाना (होम लोन), नैनी सहयोग (पर्सनल लोन) अन्य आकर्षक स्कीमों के बारे में सभी को अवगत किया। मुख्य अतिथि श्री कृष्णा कुमार सिंघल (राज्य मंत्री ) ने बैंक की ग्राहक सेवा की सराहना की। इस मौके पर मनीष अग्रवाल, शिखा शर्मा, सुनीता बोरा, नीरज सिंह नेगी, मुनेश सहित बैंक के ऋषिकेश के सम्मानित ग्राहक (अधिवक्ता, चार्टेड एकाउंटैंट, उद्यमी, आम नागरिक) आदि मौजूद रहे।