केंद्रीय विद्यालय न खुलने पर भड़का नरेंद्र भाई विचार मंच
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नरेंद्र भाई विचार मंच के प्रतिनिधियों ने कोटद्वार क्षेत्र में अब तक केंद्रीय विद्यालय न खुलने पर आक्रोश जताया। कहा कि पिछले कई वर्षों से मंच कोटद्वार में केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग उठा रहे है, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। जबकि कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में सेवारत सैनिक एवं पूर्व सैनिकों के परिवार काफी संख्या में निवास करते है।
शुक्रवार को मंच कार्यालय में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मंच की ओर से पूर्व में केंद्रीय विद्यालय खोलने के संबध में स्थानीय विधायक व मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किए थे, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। जिस कारण कोटद्वार में निवासरत सेवारत सैनिक, पूर्व सैनिक और आम अभिभावक यहां के निजी स्कूलों में अपने पाल्यों को महंगी शिक्षा दिलाने पर मजबूर हैं। बैठक में तय किया गया कि चुनाव परिणाम के बाद इस संबध में जन सहयोग से आंदोलन किया जायेगा। बैठक में सीपी डोबरियाल, गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, अनूप बिष्ट, बलवान सिंह, सुरेश रावत, विनोद ध्यानी, संजय असवाल, वीर सिंह बिष्ट और महानंद रावत आदि मौजूद रहे।