नशे के कारण बढ़ रही पारिवारिक व सामाजिक समस्याएं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में नशा मुक्ति क्लब के तत्वावधान में युवा वर्ग में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एक सामाजिक समस्या विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. जानकी पंवार, मुख्य वक्ता पुलिस उपाधीक्षक अनिल कुमार जोशी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। तत्पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। गोष्ठी को संबोधित करते हुए सीओ अनिल जोशी ने कहा कि विदेशी ताकते जो राष्ट्र की युवा पीढ़ी को भटका रही है, उनसे सचेत रहने की जरूरत है। युवाओं को अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए। समिति के संयोजक डॉ. अजीत सिंह ने कहा कि नशे के कारण पारिवारिक व सामाजिक समस्याएं बढ़ रही है। प्राचार्या प्रो. जानकी पंवार ने कहा कि युवा पीढ़ी अपनी क्षमता को पहचाने। उन्होंने युवाओं से खेलों व परोपकारों के कार्यों में सहयोग के लिए आने आने का आह्वान किया। नशे से ही अपराध व दुर्घनाएं भी बढ़ रही हैं, र्जो ंचताजनक है। माता-पिता को भी बच्चों पर समय रहते पूरी नजर रखकर सख्ती भी दिखानी होगी। डॉ. तृप्ति दीक्षित ने एनडीपीएस कानून 1985 के बारे में बताया। गोष्ठभ् का संचालन डॉ. किशोर चौहान ने किया। इस मौके पर डॉ. एसके गुप्ता, डॉ. स्मिता तिवारी, छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु बहुखण्डी आदि उपस्थित रहे।