कोटद्वार-पौड़ी

स्पैल जीनियस में वैभव, राखी व मैथ में आदित्य, आकाश बने चैम्पियन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर गणित एवं अंग्रेजी विषय को रुचिकर बनाने के उद्देश्य से ब्लॉक स्तर पर मैथ्स विजार्ड एवं स्पैल जीनियस प्रतियोगिता शुक्रवार को आयोजित की गयी। ब्लॉक स्तर पर विजेता छात्र-छात्राएं जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं में आगामी सप्ताह में ऑनलाइन शिरकत करेंगे। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालयों से राजीव गांधी नवोदय विद्यालय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं में सफल 13 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
बीआरसी सुखरौ कोटद्वार में सम्पन्न प्रतियोगिता में विभिन्न संकुलों से आये कक्षा 5 एवं 8 के बच्चों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मैथ्स विजार्ड की दो चरणों में सम्पन्न प्रतियोगिता के पश्चात प्राथमिक स्तर पर राआप्रावि मोटाढाक के आदित्य सिंह ने 35 में से 24 अंक अर्जित कर प्रथम, राप्रावि नगर क्षेत्र नंबर दो कोटद्वार की अमरीन ने 22 अंकों के साथ द्वितीय एवं राप्रावि खोलकण्डी की आयुषी ने 18 अंक अर्जित करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। मैथ्स विजार्ड की उच्च प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिता में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नालीखाल के आकाश तोमर ने 35 में से 32 अंक अर्जित कर प्रथम, राइका कोटड़ीढांग के मुकेश नेगी ने 29 अंकों के साथ द्वितीय एवं राउप्रावि स्यालनी की रितु ने 22 अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी भाषा की स्पैल जीनियस प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर राप्रावि बल्ली के वैभव रावत ने 35 में से 28 अंकों के साथ प्रथम, राप्रावि सुनारगांव की आकांक्षा ने 20 अंक प्राप्त पर द्वितीय, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय सुखरौ देवी के छात्र दिव्यांशु सैनी ने 19 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्पैल जीनियस में उच्च प्राथमिक स्तर पर राखी नेगी राउमावि स्यालुंगा ने 29 अंकों के साथ प्रथम, राउप्रावि स्यालनी के अंशुल कण्डवाल 23 अंक के साथ द्वितीय एवं राइका सुखरौ की दिया नेगी ने 23 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। भोपाल सिंह रावत, श्रीमती कविता असवाल, हर्षमणि नौडियाल, श्रीमती विजय लक्ष्मी रावत, श्रीमती ज्योत्सना रावत, श्रीमती रेखा चौहान, श्रीमती संतोष भंडारी, प्रकाश चौधरी, नीरज कांत कोटनाला, सुनील पंवार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। उपशिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये। इस अवसर पर शिवकुमार भारद्वाज प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव, श्रीमती उमा बुड़ाकोटी, उमेश कुमार वर्मा, सुरेन्द्र सिंह, जयपाल भंडारी, श्रीमती संगीता उनियाल, श्रीमती सुनील प्रभा सैनी, अरुण कुकरेती, पार्थ कुमार, जाहिद अहमद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!