पहली बारिश में दगा दे गया राष्ट्रीय राजमार्ग, मलबे ने लगाया यातायात पर ब्रेक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बरसात की पहली बारिश में ही कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग ने धोखा दे दिया है। हालत यह है कि शनिवार को बारिश के कारण जगह-जगह मलबा आ गया। जिसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर घंटों जाम की स्थिति बनी हुई थी। अपने परिवार के साथ यात्रा कर रही लोग घंटों मलबा हटने का इंतजार करते रहे।
बीते वर्ष बरसात में कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह बदहाल हो गया था। जगह-जगह बोल्डर गिरने व पुश्ते ढहने से राष्ट्रीय राजमार्ग कई दिन तक बंद रहा। ऐसे में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग ने जेसीबी व पोकलेंड मशीनों से बोल्डर हटवाकर यातायात को सुचारु करवाया। इसके बाद भी कोटद्वार से दुगड्डा तक 15 किलोमीटर के सफर में दस से अधिक डेंजर जोन बने हुए थे। होना तो यह चाहिए था कि वर्षा थमने के बाद सरकारी सिस्टम इन डेंजर जोन की मरम्मत करवाता। लेकिन, एक वर्ष बीत जाने के बाद भी जिम्मेदारी सिस्टम ने इसकी सुध नहीं ली। नतीजा गत वर्षाकाल के जख्म इस वर्ष भी भारी पड़ रहे हैं। शनिवार को हुई बारिश के दौरान कोटद्वार से सात किलोमीटर दूर बरसाती रपटा ऊफान पर आ गया। वाहन चालक घंटों रपटे का पानी कम होने का इंतजार करते थे। वहीं, दुर्गा मंदिर के समीप पहाड़ी से भारी मात्र में बोल्डर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया। हालांकि, मौके पर खड़ी जेसीबी मशीन लगातार मलबा हटाने के काम में जुटी हुई थी। वहीं, कई स्थानों पर पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का भी डर बना हुआ था।