कर्णप्रयाग के आपदा प्रभावितों की होगी हरसंभव मदद: नौटियाल
चमोली। रविवार को विधायक अनिल नौटियाल, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने नगर के आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक और डीएम ने कहा कि कर्णप्रयाग के आपदा प्रभावितों की हरसंभव मदद की जाएगी। नगर के बहुगुणानगर में आपदा से करीब 28 मकान प्रभावित हैं। इन घरों में भारी दरारें आने से प्रशासन ने इन्हें रहने लायक नहीं माना है। ऐसे में जिलाधिकारी चमोली ने स्थानीय प्रशासन को निर्देश दिए कि यदि प्रभावित शिफ्ट होना चाहते हैं तो उन्हें छह माह तक किराया दिया जाएगा। वहीं प्रशासन और विधायक ने नगर के सुभाषनगर, अपर बाजार, ईड़ा बधाणी आदि प्रभावित इलाकों का भी दौरा किया। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने एसडीएम को निर्देशित किया कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करें। भवनों में दरारों की मनिटरिंग के लिए क्रेकोमीटर लगाए जाएं। सर्वे टीम के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रों में भवनों का विस्तृत सर्वेक्षण कराया जाए। इस दौरान एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी, नपा अध्यक्ष दमयंती रतूड़ी, भाजपा नगर अध्यक्ष सुभाष चमोली, धीरेंद्र भंडारी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी जोशी, हेमंत सेमवाल, मुकेश खंडूड़ी, सभासद हरेंद्र बिष्ट, बीपी सती, पुरूषोत्तम कोठियाल, कमला रतूड़ी, डीएस बिष्ट सहित आपदा प्रभावित और स्थानीय लोग मौजूद थे।