नवनियुक्त एसपी सिटी चंद्र मोहन सिंह ने किया कार्यभार ग्रहण
काशीपुर। नवनियुक्त एसपी सिटी ने कार्यभार ग्रहण किया है। उनकी पहली प्राथमिकता शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव होगी। साथ ही एसपी सिटी प्रमोद कुमार को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई। रविवार को देहरादून एसटीएफ से ट्रांसफर होकर आए नवनियुक्त एसपी सिटी चंद्र मोहन सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। नशे की बढ़ती लत व बढ़ती साइबर ठगी को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही उनको विभिन्न जानकारियां दी जाएंगी। जिससे कि नशे की लत व बढ़ती साइबर ठगी को रोका जा सके। साथ ही पूर्व एसपी सिटी प्रमोद कुमार को भी कर्मचारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी। जहां कोतवाल मनोज रतूड़ी ने कहा कि पूर्व एसपी प्रमोद कुमार का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा। उनके कार्यकाल के दौरान क्राइम कंट्रोल में रहा और घटनाओं का जल्द ही खुलासा भी हुआ। इस दौरान आईटीआई थानाध्यक्ष विद्या दत्त जोशी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधनी, एसआई गणेश भट्ट, एसआई राकेश कठायत, एसआई जसवंत सिंह, विरेन्द्र राणा आदि मौजूद रहे।