नेवी, एयरफोर्स व सेना की भर्ती रैली कराने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोटद्वार से जुड़े पूर्व सैनिकों ने पौड़ी गढ़वाल में नेवी, एयरफोर्स और सेना की भर्ती रैली कराने की मांग देश के सीडीएस से की है। पूर्व सैनिकों ने कहा कि पिछले कई वर्षों से पौड़ी जनपद में नेवी, एयर फोर्स की भर्ती रैली नहीं हो पाई है। जबकि एक साल से सेना की भर्ती रैली भी आयोजित नहीं की गई है। जिस कारण हजारों युवाओं का उक्त सेनाओं में भर्ती होने का सपना पूरा नहीं हो पा रहा है।
परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल ने उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा के माध्यम से देश के सीडीएस जनरल विपिन रावत को प्रेषित ज्ञापन में कहा कि कोटद्वार में सेना की भर्ती अप्रैल 2019 में हुई थी। उसके बाद आज तक एक भी रैली का आयोजन नहीं हुआ, जिससे कई युवा सेना भर्ती से वंचित रह रहे है। उन्होंने कहा कि युवाओ का सेना भर्ती के लिए जोश और उत्साह को देखते हुए इस वर्ष पौड़ी जिले के कौड़िया कैंप कोटद्वार में सेना भर्ती की रैली करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन भेजा गया है। अगर यहां सेना भर्ती होगी तो हजारों युवाओं को सेना में जाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि नेवी और एयरफोर्स की भर्ती रैली भी पौड़ी जनपद में पिछले कई वर्षों से नहीं हुई है। पौड़ी जनपद के श्रीनगर गढ़वाल में जल्द ही नेवी और एयरफोर्स की भर्ती रैली आयोजित की जाय। उन्होंने कहा कि सेना भर्ती टीम को जल्द से जल्द उत्तराखण्ड के पौड़ी जनपद में भेजा जाय। ताकि उक्त सेनाओं की भर्ती रैली जनपद में इस वर्ष कराई जा सके। जीके बड़थ्वाल ने कहा कि कोटद्वार में अब तक केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना की स्वीकृति केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा नहीं मिली है। कोटद्वार में पूर्व सैनिकों एवं सेवारत सैनिकों की संख्या को देखते हुए शीघ्र ही केन्द्रीय विद्यालय की स्वीकृति मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एमटी कैंप कोटद्वार में सैनिकों के लिए आवासीय भवनों की घोषणा की गई थी। घोषणा के अनुसार 500 भवनों का निर्माण होना था, लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। ज्ञापन देने वालों में कैप्टन सीपी डोबरियाल, अनूप बिष्ट, सुभाष कुकरेती, बलवान सिंह रावत, सूरवीर सिंह खेतवाल, उमेद सिंह चौधरी, सुरेश रावत, कैप्टन सीपी धूलिया आदि शामिल थे।